नई दिल्ली:एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया के बाद अब प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने भी बीबीसी के दफ़्तरों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की निंदा की है। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया यानी पीसीआई ने मंगलवार को नई दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग के सर्वेक्षणों की निंदा की।
प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रेस क्लब को इस बात की गहरी चिंता है कि अंतरराष्ट्रीय प्रसारण नेटवर्क पर सरकार की कार्रवाई से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत की प्रतिष्ठा और छवि को नुक़सान पहुंचेगा। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह अपनी एजेंसियों को मीडिया को डराने-धमकाने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने से रोके।’