नई दिल्ली: यूपी चुनाव में अखिलेश यादव को पटखनी देने के बाद BJP अब SP को एक और झटका देने की तैयारी में है, दरअसल BJP की नजर SP के आधार वोट बैंक और लोहियावादी नेताओं पर है, इस कड़ी में सबसे बड़ा नाम सुखराम यादव का सामने आया है।
खबर है कि पीएम मोदी 25 जुलाई को अपने कानपुर दौरे पर सेंट्रल यूपी के सपा के कद्दावर नेता रहे स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव की दसवीं पुण्यतिथि कार्यक्रम शामिल हो सकते हैं, हरमोहन सिंह यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह के करीबी थे।
बता दें कि हरमोहन सिंह यादव के बेटे सुखराम यादव ने पीएम मोदी को पुण्यतिथि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्यौता भेजा है, सुखराम यादव पहले भी पीएम मोदी और सीएम योगी से मुलाकात कर चुके हैं।
सुखराम यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारे घर आएंगे, इससे हमारे परिवार से उनका लगाव बढ़ेगा और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा।
सुखराम यादव ने कहा कि सपा को बनाने में मेरा भी अहम योगदान रहा है। मैं सपा का फाउंडर मेम्बर हूं। मेरा पीएम मोदी से लगाव है, उनकी भावनाओं को मैं समझता हूं, उनकी तरह पीएम देश को बहुत कम मिले हैं।
सुखराम यादव ने कहा कि मुझे पीएम मोदी की नीतियां पसंद है, विदेशों में भी उनकी छवि काफी अच्छी है, लोगों में उन्हें लेकर विश्वास बढ़ा है।