नई दिल्ली: महाराष्ट्र के बाद पड़ोसी राज्य गोवा में सियासी संकट खड़ा हो गया है, गोवा कांग्रेस के 5 विधायक पार्टी नेतृत्व के संपर्क में नहीं हैं और इनके जल्द ही पाला बदलने की खबर है, इनमें से कुछ विधायकों ने सीएम प्रमोद सावंत से मुलाकात की है और माना जा रहा है कि पांच कांग्रेसी विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो को पद से हटा दिया है, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी माइकल लोबो और दिगंबर कामत के साथ मिलकर उसे कमजोर करने की साजिश रच रही है।
शनिवार को यह संकट तब शुरू हुआ था जब तीन विधायक पार्टी विधायकों की बैठक में नहीं पहुंचे थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर पांच हो चुकी है, कांग्रेस के विधायकों को दलबदल से बचने के लिए 8 विधायकों को साथ लाना होगा। विधानसभा में कांग्रेस के 11 विधायक हैं।
सियासी हालात पर नजर रखने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है, जिन पांच विधायकों के पार्टी से बगावत करने की खबर है उनमें माइकल लोबो, दलीला लोबो, दिगंबर कामत, केदार नाइक और राजेश फलदेसाई का नाम है।
गोवा में विधानसभा चुनाव होने के 4 महीने के भीतर ही यह बड़ा संकट कांग्रेस के भीतर उठ खड़ा हुआ है, गोवा कांग्रेस में साल 2019 में भी बड़ी टूट हुई थी जब उसके कई विधायक कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे।