नई दिल्ली: टूटते घर, पलायन करते लोग, बिखरती जिंदगी को जोड़ने की कोशिश के दौरान जमाअत ए इस्लामी हिन्द का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय मामलों के सेक्रेटरी मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में जोशीमठ (उत्तराखंड) के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल में उन के अलावा मोहम्मद नैय्यर और इनामुर्रहमान शामिल हैं.
याद रहे वर्तमान में भूस्खलन व अन्य कारणों से जोशीमठ में बड़ी संख्या में घर नष्ट हो गए हैं, ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन द्वारा सैकड़ों घरों को चिन्हित कर खाली करा दिया गया है, जिन्हें तोड़ने की तैयारी की जा रही है.
प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात की। दरकते मकानों का जायजा लिया। इन दिनों जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पर प्रदर्शन किया जा रहा है. जमाअत के प्रतिनिधिमंडल ने वहां मौजूद लोगों को यकीन दिलाया कि वह पीड़ितों के साथ है, जमाअत इस्लामी हिन्द राहत कार्य में हर संभव सहयोग प्रदान करेगी. प्रतिनिधिमंडल ने मांग की वहां उपस्थित शासन एवं प्रशासन के अधिकारी मानवीय आधार पर पीड़ितों के पुनर्वास में अधिक से अधिक सहयोग करें, उनकी समस्याओं के समाधान में अधिक गंभीरता एवं सक्रियता दिखाएं.प्रतिनिधिमंडल ने जोशीमठ के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और उनके साथ एकजुटता और सहानुभूति व्यक्त की. इस पर जोशीमठ के अधिकारियों ने बड़ी खुशी जाहिर की कि आप इस विपदा की घड़ी में यहां आए. उन्होंने आगे कहा कि इस अवसर पर धर्म और राष्ट्रीयता के भेदभाव के बिना सहयोग के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.