नई दिल्ली: पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान देश के लोगों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया प्रोफाइल पर “तिरंगा” को अपने प्रोफाइल फोटो के रूप में रखने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, ऐसे में आइए हम अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर इस ड्राइव को आगे बढ़ाएं।
बता दें कि ये अभियान ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ का हिस्सा है, जिसे इस साल स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ की अगुवाई में कई कार्यक्रमों और योजनाओं के साथ मनाया गया है, पीएम ने कहा कि यह ड्राइव एक जन आंदोलन में बदल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा ‘अमृत महोत्सव’ एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है और सभी क्षेत्रों एवं समाज के हर वर्ग के लोग इससे जुड़े अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।
आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 91वें संस्करण में देशवासियों से संवाद करते हुए पीएम ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उल्लेख किया और लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराकर इस आंदोलन का हिस्सा बनने का भी आग्रह किया।