पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से इंडिया गठबंधन ने एनडीए के ख़िलाफ़ हुंकार भरी। आरजेडी की ‘जन विश्वास रैली’ में आरजेडी और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जुटे। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार की नीतियों पर हमला किया। चुटकीले अंदाज में भाषण देने के लिए जाने जाने वाले लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी पर देश में नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नीतीश को दोबारा महागठबंधन में शामिल कर तेजस्वी ने गलती की थी।लालू यादव ने बिना पीएम मोदी का नाम लिये कहा कि वह आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। लालू यादव ने कहा, ‘ये आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं। कहते हैं कि लोग परिवार के लिए लड़ रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। मैं तो कहता हूँ कि वह हिंदू ही नहीं हैं। आपकी माता जी का जब देहांत हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में बाल-डाढ़ी शेव करवाता है। आप बताओ आपने क्यों नहीं किया?’
जन विश्वास रैली में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि हमारी पार्टी MY- मुस्लिम और यादव की पार्टी है। मैं कहना चाहता हूं कि हमारी पार्टी MY और BAAP की है। B फॉर बहुजन, A फॉर अगड़ा, A से आधी आबादी (महिलाएं), और पी से गरीब की।’
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश के पाला बदलने को लेकर कहा कि ‘चाचाजी पलट गए हैं। वो जहां भी रहें, खुश रहें।’ तेजस्वी यादव ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘जो काम आजादी के बाद से नहीं हुआ था, उसको हमने 17 महीने में करके दिखाया। हमने बिहार के युवाओं को इसी गांधी मैदान से लाखों की संख्या में नियुक्ति पत्र बांटे। पहले इस मैदान में सिर्फ राजनीतिक रैली होती थीं, लेकिन हमने रोजगार का रैला करके दिखाया है।’
पटना में जन विश्वास रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी, बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, सपा नेता अखिलेश यादव, सीपीआई (एम) महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा आदि नेता जुटे।
‘जन विश्वास रैली’ को तेजस्वी यादव द्वारा की गई राज्यव्यापी यात्रा ‘जन विश्वास यात्रा’ की परिणति के रूप में देखा जा रहा है। तेजस्वी ने उपमुख्यमंत्री पद गँवाने के बाद जनता को अपने पक्ष में करने के लिए अभियान शुरू किया। रैली में शामिल हुए सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा,
अगर उत्तर प्रदेश 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पीछे नहीं, 40 हराओ का नारा यहां से निकल कर आ रहा है। अगर यूपी और बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो भाजपा का क्या होगा।
(साभार : सत्य हिन्दी)