नई दिल्ली: जन सुराज पदयात्रा में चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पब्लिसिटी वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यदि उन्हें पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही है, तो नीतीश जी भी पैदल चलें और पब्लिसिटी बटोरें. इसी बहाने जनता का कुछ भला हो जाएगा. पीके इस वक्त जन सुराज पदयात्रा पर हैं और इसके 21वें दिन उन्होंने यह बयान दिया है।
एक्सपीरिएंसइसके साथ ही पदयात्रा का अपना अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि विकास के जो तथाकथित दावे हैं, उससे जमीनी हकीकत एकदम उलट है।
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार से जब मीडिया ने प्रशांत किशोर के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा था कि उस आदमी का नाम काहे लेते हो. आप कृपा करके मुझसे उनके बारे में मत पूछिए. उसकी मर्जी है, रोज बोलता रहता है. उसको ठीक से जानते हैं. यही बोलता रहता है अपनी पब्लिसिटी के लिए. ये सब आप जानते ही हैं. बोलते रहने दीजिए, क्या फर्क पड़ता है हम लोगों को.
गौरतलब है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर कुछ दिन पहले ही आरोप लगाए थे कि उनके अब भी BJP में कनेक्शन हैं. PK ने दावा किया है कि नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार ने JDU सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह के जरिए भाजपा के साथ बातचीत की एक लाइन खुली रखी है.