ट्विटर के पेड ब्लू टिक सर्विस के बाद मेटा ने भी पेड ब्लू टिक की घोषणा की थी। कंपनी ने पिछले सप्ताह इसका एलान किया था और अब इसकी शुरुआत हो गई है। अब Facebook और Instagram के यूजर्स पैसे देकर अपने अकाउंट को वेरिफाई करा सकते हैं। वैसे आपको याद दिला दें कि अभी तक यह सर्विस फ्री थी।
Facebook और Instagram के ब्लू टिक वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स को सरकारी पहचान पत्र देना होगा। इसके अलावा पैसे देने वाले यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर सपोर्ट मिलेगा और उनके पोस्ट को ज्यादा रीच भी मिलेगी।
मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा है कि Facebook और Instagram का पेड वेरिफिकेशन फीचर अगले सात दिनों में पूरी दुनिया में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि सिडनी के कुछ यूजर्स ने सर्विस ना मिलने की पुष्टि की है। इस सर्विस से मेटा के रेवेन्यू में भारी इजाफा देखने को मिल सकता है