लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने तैयारी तेज कर रखी हैं भारतीय जनता पार्टी की नजर निकाय चुनाव में सपा और बसपा से जुड़ाव रखना वाले मुस्लिमों पर है।
दरअसल, बीजेपी ने मुस्लिमों को साधने की तैयारी कर ली हैं। बीजेपी के प्लान के मुताबिक यूपी के सभी 17 नगर निगमों में पसमांदा मुसलमानों का सम्मेलन करेगी। ताकि पसमांदा मुस्लिम समाज को साथ जोड़ सके। मुस्लिमों की कुल आबादी में 70 फीसदी पसमांदा (पिछड़े) मुस्लिम माने जाते हैं।
इसी के साथ इस बार निकाय चुनाव में बीजेपी की रणनीति पसमांदा मुस्लिम समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाने की भी हैं। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली मुस्लिम समाज के लोगों को निकाय चुनाव में कैंडिडेट बनाने की बात कह चुके हैं।