पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने एक बार फिर दोहराया है कि उन्हें कभी भी गिरफ़्तार किया जा सकता है और उनके साथ कुछ भी हो सकता है.
बीबीसी हिंदी के अनुसार इमरान ख़ान के लाहौर के ज़मान पार्क स्थित घर के बाहर इस समय माहौल तनावपूर्ण है. इमरान ख़ान ने पुलिस की भारी मौजूदगी के वीडियो भी ट्वीट किए हैं.
बुधवार शाम लाइव भाषण देते हुए इमरान ख़ान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान की मौजूदा सरकार उनकी पार्टी और सेना को आमने सामने करना चाहती है और अगर ऐसा हुआ तो पाकिस्तान तबाही के रास्ते पर चला जाएगा.
इमरान ख़ान ने कहा, “ये देश की सबसे बड़ी पार्टी और सेना को आमने-सामने कर रहे हैं. सेना को संदेश दिया जा रहा है कि इमरान ख़ान आकर सेना प्रमुख को हटा देगा. मैं बार-बार कह चुका हूँ कि मैं संस्थानों में दख़ल नहीं देता हूँ.”
बीबीसी के अनुसार इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के बाक़ी सभी संस्थान तबाह किए जा चुके हैं और अब सरकार पाकिस्तान के सबसे मज़बूत संस्थान सेना को भी ख़त्म कर देना चाहती है.
इमरान ने कहा, “जब पाकिस्तान सेना की आलोचना की जाती थी, सीएनएन, बीबीसी के इंटरव्यू में मैं सेना का बचाव करता था. मुझे बताएं कि मेरे अलावा कौन और एक पाकिस्तानी है, जिसने पाकिस्तान की सेना का बचाव किया है.”
इमरान ख़ान ने भारत और इसराइल जैसे देशों पर पाकिस्तान की सेना के ख़िलाफ़ अभियान चलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ इसराइल और भारतीय लॉबी को अपने साथ मिलाना चाहते थे.