दिल्ली में अभी तक बीएफ.7 वेरियंट का कोई केस नहीं मिला है, फिर भी ‘‘आप’’ की सरकार हर स्थिति से निपटने को पूरी तरह तैयार है। इसलिए कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर दिल्लीवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है। चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 है। दिल्ली में अभी तक की जांच में इस वेरिएंट का कोई केस नहीं मिला है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर आज आपात बैठक के दौरान दिल्लीसियों को भरोसा देते हुए यह बात कही। इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को पॉजिटिव केस जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने, प्रिकॉशन डोज बढ़ाने, जरूरी चीजों की खरीद के लिए अप्रूवल लेने, अस्पतालों में मशीनों का निरीक्षण व मैन पावर बढ़ाने के निर्देश भी दिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगर जरूरत पड़ेगी तो हम रोजाना एक लाख तक टेस्ट कर सकते हैं। कोरोना की पिछली पीक में हमने 25 हजार बेड्स तैयार किए थे। इस बार तैयारी 36 हजार बेड्स की है। वर्तमान में हमारे पास 928 मीट्रिक टन ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता के साथ छह हजार ऑक्सीजन सिलेंडर और 15 ऑक्सीजन टैंकर्स हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहली व दूसरी डोज लगभग 100 फीसद लोगों को लग चुकी है, लेकिन प्रिकॉशन डोज केवल 24 फीसद लोगों ने लगवाई है। सभी दिल्लीवासियों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि प्रिकॉशन डोज जरूर लगवा लें।
कोरोना वायरस के एक बार फिर संक्रमण की संभावना बढ़ने के मद्देनजर दिल्ली सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं इस पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। चीन समेत कई देशों में कोविड के मामलों में आई तेजी के मद्देनजर सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक की। इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उपलब्ध ऑक्सीजन, बेड समेत अन्य उपकरणों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोविड पर करीब से नजर रखने के निर्देश दिया और किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।