नई दिल्ली. मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव और सऊदी अरब के पूर्व न्याय मंत्री डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इस्सा से मुलाकात के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) ने कहा कि भारत में धार्मिक समूहों के बीच इस्लाम अद्वितीय और महत्वपूर्ण “गौरव का स्थान” रखता है. डोभाल ने कहा कि भारत आतंकवाद से पीड़ित रहा है. उन्होंने सामूहिक कार्रवाई की तत्काल आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि या तो हम एक साथ काम करेंगे या हम बर्बाद हो जाएंगे
News18 के अनुसार डोभाल ने कहा कि भातर में कोई धर्म खतरे में नहीं है. भारत सभी मसलों के हल के लिए सहनशीलता, संवाद और सहयोग को बढ़ावा देता है. भारत में सभी को बराबर का हक है. आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता. भारत विविधता से भरा हुआ देश है. भारत दुनिया में दूसरे सबसे ज्यादा मुस्लिम जनसंख्या वाला देश है और यहां रहने वाले मुस्लिमों की संख्या इस्लामिक सहयोग संगठन के 33 सदस्य देशों की आबादी के बराबर है.