दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक के प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वेबसाइट के एचआर हेड अमित चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया है।
इन दोनों के खिलाफ यूएपीए के तहत यह कार्रवाई की गई है। इससे पूर्व न्यूजक्लिक के दर्जनों ठिकानों पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह छापा मारा था। इस दौरान उर्मिलेश और अभिशार शर्मा समेत कई पत्रकारों को हिरासत में लिया गया था। पत्रकारों को शाम में पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।
न्यूजक्लिक पर दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की हुई इस कार्रवाई में दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और मुंबई के विभिन्न स्थलों पर छापा मारा गया। दिल्ली पुलिस ने इस छापेमारी अभियान में करीब 500 पुलिसकर्मियों को लगाया था।
इस दौरान न्यूजक्लिक से जुड़े 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। जिसमें देश के कई नामी पत्रकार भी शामिल हैं। पुलिस ने इन पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन समेत कई दस्तावेजों को जब्त भी किया था। हिरासत में लिए गए पत्रकारों और कई अन्य को पूछताछ के बाद छोड़ दिये जाने की सूचना है। मंगलवार रात तक सिर्फ दो लोगों को गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आयी थी।
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को यूएपीए कानून के तहत समाचार वेबसाइट न्यूजक्लिक के ऑफिस को सील कर दिया है।