नई दिल्ली: हाल ही में एनएएसी मूल्यांकन में ए++ ग्रेडिंग हासिल करने वाली लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस सत्र से एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
अंडर ग्रेजुएट कोर्स में समेस्टर परीक्षा में शून्य यानी जीरो नंबर मिलने पर भी स्टूडेंट्स दूसरे सेमेस्टर में प्रमोट किए जाएंगे, ये बदलाव इसी सेशन से लागू होगा।
इसमें यूनिवर्सिटी के अलावा सभी सम्बद्ध कॉलेज भी शामिल होंगे इसलिए इसका लाभ 1 लाख, 22 हज़ार से ज़्यादा छात्रों को मिलने वाला है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी में इस सत्र से कई बदलाव किए जा रहे हैं, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव उन छात्रों के लिए है जिनको सेमेस्टर परीक्षा में कम नंबर की वजह से बैक पेपर देना पड़ता था।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के अनुसार ये बदलाव किया गया है, छात्रों को पास प्रतिशत यानि 33% से कम मार्क्स मिलने पर भी उनको एक सेमेस्टर से अगले समेस्टर में प्रमोट कर दिया जाएगा।
यही नहीं, उनको तत्काल बैक पेपर भी नहीं देना पड़ेगा, सबसे बड़ी बात तो ये है कि जीरो मार्क्स मिलने पर भी उनको प्रोमोट किया जाएगा, यानि समेस्टर परीक्षा में जीरो नंबर पाकर भी छात्र अपने कोर्स में आगे क्े सेमेस्टर की पढ़ाई जारी रखेंगे।
इस बड़े बदलाव का लाभ बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ ही उन सभी पाठ्यक्रमों के छात्रों को मिलेगा जो एईपी के अंतर्गत शामिल किए गए हैं, इस सुविधा का लाभ सिर्फ उन स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाएगा, जो पूरी परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
दरअसल दावा ये है कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी के तहत सख़्त मूल्यांकन को आधार बनाया गया है, ऐसे में छात्रों को उन अंकों पर ग्रेड देने की व्यवस्था की गयी है. इस बदलाव को भी उसी के तहत शामिल किया गया है।