नई दिल्ली:ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के विरोध के शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2:30 बजे जंतर-मंतर, नई दिल्ली में नेतृत्वकारी धरना आयोजित कर रहा है।
AIMPLB के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ विभिन्न मुस्लिम धार्मिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि इस धरने में भाग लेंगे, यह जानकारी बोर्ड के प्रवक्ता डॉ कासिम रसूल इलयास ने दी,यह धरना सांकेतिक होगा,इस में बोर्ड में शामिल तमाम मुस्लिम जमातों के लीडर या प्रतिनिधि होंगे मालूम होआ है कि धरने में केवल 100 लोग़ो के शरीक होने की ही इजाजत मिली है, बोर्ड की प्रेस रिलीज में गिरफ्तारी देने की कोई बात नहीं है,आज ही अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मौलवी अमीर मुत्तकी देवबंद जारहे हैं












