नई दिल्ली: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि नवरात्रि उत्सव के दौरान गरबा नृत्य स्थलों पर प्रवेश की अनुमति पहचान पत्रों की जांच के बाद ही दी जानी चाहिए।
मुस्लिम समुदाय को गरबा में न जाने दिया जाए, साध्वी ने कहा कि पंडाल और आसपास मुस्लिमों की दुकानें और सामान को बैन करना चाहिए, ठाकुर ने कहा, ”कोई भी अगर गरबा पंडाल में जाता है तो उसका पहचान पत्र जांचना चाहिए।
साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां पर जाने न दिया जाए, हम अपनी पूजा पद्धिति को शुद्ध रखना चाहते हैं।
दूसरी बात यह कि हमारे धार्मिक कार्यक्रमों में मुस्लिम समुदाय के पंडाल, उनकी वस्तुएं और गरबा में उनके सब कार्य वर्जित होने चाहिए।