नई दिल्ली: श्रद्दा मर्डर केस के बाद एक और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यूपी के मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर सूटकेस में एक लड़की की लाश मिली है।
शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे के नजदीक कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग के अंदर पॉलिथीन में लिपटी अज्ञात युवती का शव मिला है, युवती के शरीर पर चोट और चेहरे पे खून के निशान भी मिले हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 11 बजे एक मजदूर ने पुलिस को सूचना दी कि यमुना एक्सप्रेसवे के पास एक लाल रंग का ट्रॉली बैग पड़ा है. मौके पर पहुंची थाना राया पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें शव था.
सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ओमहरि वाजपेयी ने बताया कि मृतका की उम्र 21-22 साल के करीब है. बाएं हाथ पर लाल कलावा काला धागा बंधा हुआ है. लाल सफेद बैगनी रंग की साड़ी, जो सूटकेस के अंदर से मिली है, लड़की ने सलेटी कलर की टीशर्ट पहनी है जिस पर लेजी डेज लिखा हुआ है. साथ ही नीले व सफेद रंग की पत्तीदार प्लाजो पहना हुआ है, और पैरो के नाखूनों पर हरे रंग की नेल पेंट भी लगी हुई है.
सीओ आलोक सिंह का कहना है कि मृतका के हाथ-पैरों के अलावा सिर में चोट के निशान बेरहमी का परिचय दे रहे हैं. चेहरे पर खून के निशान बने हुए हैं. संदेह किया जा रहा है युवती की हत्या कहीं और कर उसके शव को सूटकेस में रखकर यहा फेंका गया है.
दरअसल, सड़क के किनारे सूटकेस रखा हुआ था. नया सूटकेस देखकर वहां से गुजर रहे मजदूरों को लगा कि किसी का सामान गिर गया है लेकिन, जब पास जाकर देखा तो सूटकेस से खून रिस रहा था. खून देखते ही वहां हड़कंप मच गया. फिर मजदूरों ने पुलिस की इसकी जानकारी दी. वहीं पुलिस युवती की शिनाख्त के कोशिश में जुटी है. पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल ये पता नहीं लग सका है कि यह लड़की कौन है और कहां की रहने वाली है. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.