किसान संगठनों ने 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का ऐलान किया है. किसान संगठन नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहीत अपनी जमीनों के मुआवजे और भूखंडों में वृद्धि की मांग को लेकर दिसंबर 2023 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान समूह अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन पर दबाव बढ़ाने के लिए एक साथ आए हैं। 7 फरवरी को ‘किसान महापंचायत’ बुलाई गई है और 8 तारीख को राजधानी दिल्ली में संसद तक विरोध मार्च निकालने का ऐलान किया गया है.
तो वहीं यूपी से दिल्ली की ओर किसानों के मार्च के चलते नोएडा में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
आलम यह है कि 5 मिनट का सफर करीब ढाई घंटे में पूरा हो रहा है। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के पास बैरिकेड लगा दिया है। पुलिस किसानों को हिरासत में लेने की कोशिश कर रही है. इसलिए किसानों को बसों में भरकर हटाने की कोशिश की जा रही है. इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारी किसान नेता सुखबीर खलीफा को घेरकर वहीं खड़े हो गए.