Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो शो ‘मन की बात’ का 30 अप्रैल को 100वां एपिसोड आने वाला है। जिसके लिए आज से ‘मन की बात @100’ कॉन्क्लेव की शुरुआत हो रही है।
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘मन की बात @100’ कॉन्क्लेव में शामिल हुए हैं। जहां से Aamir Khan का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आमिर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। आमिर खान ने पीएम नरेंद्र मोदी के ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘Mann Ki Baat’ की तारीफ की है। ऑल इंडिया रेडियो पर ‘मन की बात’ हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, जिसके माध्यम से PM Narendra Modi देशवासियों से संवाद करते हैं।
खान ने PM Narendra Modi की तारीफ की
आमिर खान ‘मन की बात @100’ कॉन्क्लेव के दौरान प्रधानमंत्री के शो ‘मन की बात’ की तारीफ करते हुए बोले कि ‘मन की बात’ का भारतवासियों पर गहरा असर पड़ा है और ये एक एतिहासिक काम हुआ है जिसकी शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री ने की है।
इन हस्तियां ने भी की थीं शिरकत
इस स्पेशल कॉन्क्लेव में आमिर खान और रवीना टंडन, पुडुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी, संगीतकार रिक्की केज, खिलाड़ी निकहत जरीन और दीपा मलिक, किस्सागो नीलेश मिस्रा, उद्यमी संजीव भीकचंदानी तथा टीवी मोहनदास पई आदि ने हिस्सा लिया।