उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी शहर में पिछले महीने अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति सहित दो युवकों द्वारा 14 वर्षीय लड़की के कथित अपहरण के प्रयास को लेकर चल रहे तनाव के बीच मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक दुकानें खाली करने की धमकी देने वाले पोस्टर सामने आए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों युवकों- 24 वर्षीय स्थानीय दुकानदार उबेद खान और 23 वर्षीय मोटरसाइकिल मैकेनिक जितेंदर सैनी को कथित अपहरण के प्रयास के लिए बीते 27 मई को गिरफ्तार किया गया था.
उत्तरकाशी के पुरोला मुख्य बाजार में लगे पोस्टरों में मुस्लिम व्यापारियों से 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले अपनी दुकानें खाली करने को कहा गया है.
‘देवभूमि रक्षा अभियान’ नामक संगठन द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है, ‘लव जिहादियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 15 जून, 2023 को होने वाली महापंचायत से पूर्व अपनी दुकानें खाली कर दें. यदि तुम्हारे द्वारा ऐसा नहीं किया जाता, तो (परिणाम) समय पर निर्भर करेगा.’