नई दिल्ली: हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे आ रहे यूपी और हरियाणा के कांवड़ियों के बीच मुजफ्फरनगर में संघर्ष हो गया, रुड़की में मंगलौर के पास पहले दोनों गुट भिड़े, इसके बाद छपार क्षेत्र में दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चले।
हमले में सिसौली के कावड़िए कार्तिक की सिर में लाठी लगने से मौत हो गई, हत्या के बाद भाग रहे हरियाणा के पांच कांवड़ियों को छपार में पुलिस ने पकड़ लिया है।
सिसौली के कावड़िए शिवरात्रि की सुबह हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे, मंगलौर के पास रोहतक के डाक कावड़ियों के साथ आगे निकलने को लेकर कहासुनी हो गई, इसी दौरान हरियाणा के कांवड़ियों ने लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला बोल दिया।
सिर में लाठी लगने से सिसौली के कार्तिक की मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हैं, कार्तिक सेना में कार्यरत था।
हत्या की वारदात के बाद भाग रहे रोहतक के कांवड़ियों को छपार पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।