नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सोमवार को सर्जरी हो रही है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अस्पताल से तस्वीर साझा की और लोगों से दुआ देने को कहा है. लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हो रहा है. लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ही पिता को किडनी डोनेट कर रही हैं.
रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान करने पर कहा है – ”ये तो बस मांस का टुकड़ा है, जो मैं अपने पापा को देना चाहती हूँ.”
वहीं, लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने बताया कि ‘डॉक्टरों का कहना है कि परिवार में ही कोई सदस्य किडनी दे तो ज़्यादा बेहतर होता है. परिवार में और भी लोग उन्हें किडनी देना चाहते थे, लेकिन मेरी बहन रोहिणी ने जाँच कराई तो सबसे अच्छा मैच उन्हीं से हुआ…’
रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की दूसरे नंबर की बेटी हैं. रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं, जहाँ लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट की सर्जरी हो रही है.