शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 900 करोड़ रुपये को पार कर लिया है.
यशराज फ़िल्म्स के मुताबिक फिल्म ने भारत में 558.40 करोड़ रुपये और विदेशों में 342 .60 करोड़ रुपये की कमाई है, जो कुल मिलाकर 901 करोड़ बनती है.
यशराज फ़िल्म्स ने बताया कि तीसरे शुक्रवार को भारत में 5 करोड़ 90 लाख रुपये की नेट कमाई की.
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी और रिलीज़ के दिन से ये फ़िल्म हर रोज़ कमाई का नया रिकॉर्ड बना रही है.
‘पठान’ से शाहरुख़ ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है. फ़िल्म में शाहरुख़ के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम भी हैं.पठान’ ने पहले दिन भारत में 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी.