नई दिल्ली: केरल की एक सत्र अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 11 कार्यकर्ताओं को उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि यह फैसला साल 2013 में हुई अनावूर नारायणन नायर की हत्या के मामले में आया है।
गौरतलब है कि नारायणन नायर की हत्या उसके परिवार के सामने की गई थी और अब इसके नौ साल बाद नेय्याट्टिनकरा अतिरिक्त सत्र अदालत ने आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा का ऐलान किया।
ऑनलाइन जनसत्ता की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में उम्रकैद की सजा के साथ नेय्याट्टिनकरा अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश कविता गंगाधरन ने दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि सजा का ऐलान 11 नवंबर को हुआ था लेकिन अदालत का विस्तृत आदेश फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सका है।
बता दें कि सजा के ऐलान से पहले अदालत में सभी आरोपी एक जैसे कपड़े और एक जैसी हेयर स्टाइल में पहुंचे थे। गवाहों को भ्रमित करने के लिए गंजे सिर वाले लोगों के जैसे विग लगा दिए गए थे।