हिंदू धर्म को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच कर्नाटक के गृह मंत्री एवं कांग्रेस नेता जी. परमेश्वर ने इसकी उत्पत्ति को लेकर ही सवाल उठा दिए हैं।
जी. परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति को लेकर विवादित बयान दिया है। सूबे के तुमकुर में एक सभा को संबोधित करते हुए परमेश्वर ने कहा कि बौद्ध और जैन जैसे धर्मों का जन्म भारत में हुआ है, इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से यहां आए हैं, लेकिन हिंदू धर्म कहां से आया और कौन इसे लेकर आया, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की उत्पत्ति से जुड़े सवालों के जवाब मिलने अभी बाकी हैं।
‘हिंदू धर्म कहां से आया, अब तक पता नहीं’
इंडिया TV की रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक के गृह मंत्री द्वारा हिंदू धर्म को लेकर दिए गए बयान पर विवाद पैदा हो सकता है। परमेश्वर ने तमाम अलग-अलग धर्मों का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस ब्रह्माण्ड के इतिहास में कई धर्मों का उदय हुआ है। हिंदू धर्म का उदय कैसे हुआ? किसने किया? इस पर आज तक सवालिया निशान ही बना हुआ है। बौद्ध धर्म का जन्म इस देश में हुआ है, जैन धर्म का जन्म इस देश में हुआ है, इस्लाम धर्म और ईसाई धर्म बाहर से यहां आए हैं, इन सब धर्मों का उद्देश्य एक ही है मानव जाति का कल्याण।’