हमास से जारी जंग (Israel hamas War) के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से फोन पर बात की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और बताया कि नेतन्याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी है. पीएम मोदी का कहना है कि भारत आतंक की हर रूप में निंदा करता है. भारत, इस समय इज़रायल के साथ मजबूती से खड़ा है.
पीएम मोदी ने पोस्ट किया, “मैं प्रधानमंत्री नेतन्याहू को धन्यवाद देता हूं, उनके फ़ोन कॉल और चल रही स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए. भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इज़राइल के साथ मजबूती से खड़े हैं. भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है.”