इजरायल ने एक बार फिर से ईरान के सुप्रीम लीडर नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को हत्या की धमकी दी है। ये धमकी इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज की ओर से आई है। काट्ज रविवार को इजरायली एयरफोर्स के रेमन एयर बेस पर पहुंचे थे। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि अगर ईरान की ओर से उनके देश को खतरा होगा तो फिर खामेनेई सुरक्षित नहीं रहेंगे, हम उन तक भी पहुंच जाएंगे।
इजरायल और ईरान के बीच बीते महीने, जून में 12 दिन तक भीषण युद्ध देखने को मिला था। इस दौरान इजरायल की ओर से लगातार खामेनेई को निशाना बनाने की बातें कही गई थीं। यह भी दावा किया गया था कि इजरायल के एजेंट उनके काफी करीब पहुंच गए थे। खतरे को देखते हुए खामेनेई युद्ध के दौरान एक बंकर में शिफ्ट हो गए थेकाट्ज ने कहा, ‘मैं खामेनेई को स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं कि अगर आप इजरायल को धमकाते रहेंगे तो हमारा हाथ एक बार फिर ईरान तक पहुंचेगा। इस बार यह और ज्यादा ताकत के साथ होगा और इस बार हम आप तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचेंगे। ऐसे में हमें धमकी मत दो वरना तुम्हारा बहुत नुकसान हो जाएगा।’
काट्ज ने आगे कहा कि ऑपरेशन राइजिंग लायन के दौरान हमारी एयरफोर्स ने शानदार काम किया। हमने ईरान और उसके सहयोगियों पर वार करते हुए खतरों को दूर किया। हमने ईरान को स्पष्ट संदेश दिया कि वह हमसे उलझेंगे तो इसका खामियाजा उनको भुगतना होगा। तेहरान की सत्ता को यह समझ लेना चाहिएकाट्ज का रुख ईरान और खामेनेई के लिए लगातार आक्रामक रहा है। उन्होंने 17 जून को भी खामेनेई को हत्या की धमकी देते हुए कहा था कि उनका हश्र पूर्व इराकी शासक सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है। इसके बाद 10 जुलाई को एक समारोह में बोलते हुए काट्ज ने कहा था हमने तेहरान से लेकर इस्फहान और तबरीज तक हमले कर दम दिखाया है।












