रामपुर (प्रेस विज्ञप्ति)दिनाक 20,/12,/2023 को रामपुर दरबार मैरेज हाल में इंडियन यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीबों को लिहाफ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्षा सना मामूनखान ओर विशेष अतिथि लल्लन खान ठेकेदार रहे
सना खान ने सभा को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए जनता से अपील की कि समाज के दबे कुचले गरीब लोगों की सहायता करना अपना कर्तव्य समझें ओर दूसरों को भी प्रोत्साहित करें
सभा को मामून खान ने संबोधित करते हुए एक जागरूक ओर अच्छे समाज के निर्माण पर जोर दिया
जब्बार खां प्रदेश सचिव ने सोसायटी के क्रिया कलापों से अवगत कराते हुए सोसायटी की वार्षिक रिपोर्ट पेश की
ताहिर अंजुम ने मेहमानो का स्वागत करते हुए सोसायटी का भविष्य में 10 गरीब लड़कियों की शादी कराने के कार्य क्रम की घोषणा की संचालन ताहिर अंजुम ने किया
सोसायटी की ओर से सभी अतिथियों का फूलमाला ओर शाल पहना कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम में मेहफूजुर्रहमान खान अबुल हसन एडवोकेट जीशान खां शहजी सैफी रहमान अंसारी ताबिश अंकुश अग्रवाल फैसल हसन एजाज खान शिफात खान खान भाई शेराज शेजी आदि लोग मौजूद रहे