New Delhi:अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी अगले हफ्ते भारत की यात्रा पर आएंगे। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हम अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। आपने कुछ समय पहले विदेश मंत्री और विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी के बीच हुई बातचीत देखी होगी। हमने अफगानिस्तान के प्रभारी संयुक्त सचिव और उनके समकक्षों के बीच भी बातचीत की थी। हाल ही में, जब भूकंप आया, उसी दिन हम कुनार प्रांत में राहत सामग्री पहुंचाने में सफल रहे और बाद में, हमने चाबहार के रास्ते और राहत सामग्री भेजी। इस यात्रा से संबंधित सभी घटनाक्रमों से हम आपको अवगत कराते रहेंगे।”
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के उन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है जिनमें खगराछारी और चिटगांव हिल ट्रैक्ट्स में फैली अशांति के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की गई थी. रणधीर जायसवाल ने साफ कहा कि ये आरोप ‘पूरी तरह झूठे और निराधार’ हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए बार-बार दूसरों पर दोष डालती है, जबकि सच्चाई यह है कि वह खुद देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह असफल रही है. भारत ने कहा कि बांग्लादेश की सरकार को आत्ममंथन करना चाहिए और गंभीर जांच करनी चाहिए कि कैसे स्थानीय उग्रवादी अल्पसंख्यक समुदायों पर हमले, आगजनी और जमीन कब्जाने जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. मंत्रालय ने दोहराया कि पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी अपने अंदरूनी संकट का बोझ भारत पर डालना चाहता है, लेकिन सच्चाई अब दुनिया के सामने आ चुकी है.












