नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने एनआईए से कहा कि वह उदयपुर के कन्हैया लाल मर्डर मामले की जांच करे, गृह मंत्रालय ने कहा कि कन्हैया लाल की हत्या के मामले में किसी भी संगठन या किसी भी अंतरराष्ट्रीय लिंक के होने की भी गहराई से जांच पड़ताल की जाए।
बता दें कि कन्हैया लाल की दो लोगों ने दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी, हत्या करने वाले दोनों ही लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, उन्होंने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली थी, कन्हैया लाल की हत्या बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी का समर्थन किए जाने को लेकर की गई थी।
इसके बाद उदयपुर में जोरदार हंगामा हुआ और पुलिस को कर्फ्यू लगाना पड़ा, 24 घंटे के लिए इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है।
हत्यारों ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद जो वीडियो जारी किया था उसमें पीएम मोदी को भी धमकी दी गई थी, हालात को देखते हुए पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है, हत्या से कुछ दिन पहले कन्हैया लाल को धार्मिक भावनाएं भड़काने जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था और उन्होंने जमानत पर रिहा होने के बाद पुलिस से सुरक्षा भी मांगी थी।
लेकिन बाद में सुलह समझौता होने के बाद पुलिस उनकी सुरक्षा के मामले में आगे नहीं बढ़ी और इसलिए उनकी हत्या में पुलिस की बड़ी चूक मानी जा रही है, इसलिए धानमंडी पुलिस स्टेशन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भंवर लाल को निलंबित कर दिया गया है।