नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़) : गणतंत्र दिवस की 73 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस दिल्ली प्रदेश और अल्लामा रफीक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में सुई वाला स्थित समुदाय भवन में मुफ्त यूनानी जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गई। शिविर में दो पत्रकारों मोहम्मद ओवैस और गुलज़ार अहमद को उनकी समाज के प्रति सेवाओं को देखते हुए सम्मानित भी किया गया।
ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के मानद महासचिव डॉ सैयद अहमद खान ने इस मौके पर कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों की सेहत और तंदुरुस्ती का ख्याल रखते हुए यह शिविर लगाया गया। इस शिविर में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। तिब्बी कांग्रेस की तरफ से हमेशा लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए मुफ्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहता है। इस मौके पर सीसी आरयूएम के पूर्व उपनिदेशक डॉ जकाउद्दीन ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति में लोगों का बहुत अधिक विश्वास है। इसलिए जब भी कहीं पर यूनानी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है तो वहां पर बड़ी तादाद में लोग आकर अपना इलाज कराते है। शिविर को कामयाब बनाने में अल्लामा रफीक ट्रस्ट के अध्यक्ष मास्टर मकसूद अहमद और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिविर में डॉक्टर हबीबुल्लाह, डॉक्टर अब्दुल कादिर, हकीम अताउर्रहमान अजमल, हकीम मोहम्मद नौशाद, हकीम मुर्तजा देहलवी, हकीम जस्सी बाजवा आदि ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मुफ्त दवाएं दी हैं। शिविर में उपस्थित लोगों को योग गुरु डॉ बदरुल इस्लाम केरानवी के जरिए आधा घंटा रोज सेहत की डोज विषय पर योग के जरिए लोगों को स्वास्थ्य रहने के गुर सिखाए गए। शिविर में आंखों की मुफ्त जांच का भी भी व्यवस्था की गई थी।