नई दिल्ली: हिन्दू-मुसलमान के बीच खाई पाटने के लिए पांच मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की है। यह मुलाकात दो हफ्ते पहले हुई थी लेकिन सार्वजनिक अब हुई है। तमाम मुद्दों पर आवाज बुलंद करने वाले दिल्ली के पूर्व एलजी नजीब जंग, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी, एएमयू के पूर्व वीसी जमीरुद्दीन शाह, आरएलडी के शाहिद सिद्दीकी और सईद शेरवानी ने इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जबकि ये लोग मुस्लिम मुद्दों पर संघ प्रमुख भागवत से मिलने गए थे।
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आने वाले दिनों में मुस्लिम समुदाय के बड़े समूह के साथ एक और बैठक होगी। अभी तक मुस्लिम बुद्धिजीवी सभी को साथ लेकर आगे बढ़ने के एजेंडे के साथ विभिन्न ग्रुपों के लोगों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
बहरहाल, पिछले साल आरएसएस ने मुंबई के एक होटल में मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक समूह से इसी तरह मुलाकात की थी। इसी तरह सितंबर 2019 में, भागवत ने दिल्ली में आरएसएस कार्यालय में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की। इसमें मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर बातचीत हुई थी।