जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) की कुलपति प्रो नजमा अख्तर ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत विश्वविद्यालय के डॉ. एम. ए. अंसारी हेल्थ सेंटर में आज पांच दिवसीय (02-06 अगस्त) ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ निशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया। महोत्सव में 18 वर्ष से अधिक आयु के वयस्क जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया है, उन्हें टीके की मुफ्त बूस्टर और प्रिकॉशनारी डोज़ दी जा रही है।
कुलपति ने ‘नियमित टीकाकरण केंद्र’ का भी उद्घाटन किया, जिसे जीएनसीटी दिल्ली के सहयोग से शुरू किया गया है। भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) के अनुसार केंद्र में छोटे बच्चों को सभी अनिवार्य टीके प्रत्येक गुरुवार को लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि टीकाकरण COVID-19 से लड़ने का एक प्रभावी उपाय है और हम सभी यहां सुरक्षित और स्वस्थ बैठे हैं क्योंकि हम पहले ही वैक्सीन की दो खुराक ले चुके हैं। मैं 18 साल से ऊपर के सभी वयस्कों से अपील करूंगी कि वे आएं और टीकाकरण कराएं। उन्होंने अंसारी स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को केंद्र में नियमित टीकाकरण केंद्र और अन्य सुविधाएं शुरू करने के लिए बधाई दी।
प्रो. अख्तर ने स्वास्थ्य केंद्र में मैक्स हेल्थकेयर के सहयोग से शुरू की गई एक माइक्रोबायोलॉजी प्रयोगशाला, मुफ्त कार्डियोलॉजी ओपीडी और मुफ्त हड्डी रोग ओपीडी का भी उद्घाटन किया।
स्वास्थ्य केंद्र 8 से 10 अगस्त, 2022 तक फिजियोथेरेपी छात्रों के लिए तीन दिवसीय बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) व्यावहारिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू कर रहा है।