लखनऊ एजेंसी: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के परिवार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया है। आजम खां इस समय जमानत पर बाहर हैं।
सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों को 15 जुलाई से पहले राजधानी स्थित जोनल मुख्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। इनसे जौहर विश्वविद्यालय के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए गए रुपये को लेकर पूछताछ की जाएगी। इन दोनों से पूछताछ के बाद आजम खां के कुछ अन्य करीबी परिजनों को भी समन देकर पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है।
छानबीन में सामने आया कि जौहर विवि के निर्माण के लिए जो फंड़ जुटाया गया था, उसमें तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। ईड़ी ने जौहर ट्रस्ट के साथ आजम और उनके परिजनों के तमाम बैंक खातों को भी खंगाला है।
जौहर विवि मामले में आजम खां के खिलाफ ईडी ने एक अगस्त 2019 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।