हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में 16 फरवरी को एक जली बोलेरो में जो दो कंकाल मिले थे, वे जुनैद और नासिर के ही थे. अब इसकी पुष्टि फॉरेंसिक जांच से भी हो चुकी है. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस के एक आला अधिकारी भरतपुर रेंज के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है.
द क्विंट की रिपोर्ट के अनुसार बोलेरो में मिले कंकाल के अलावा जींद के एक गौशाला में मिली स्कॉर्पियो के खून के धब्बे की भी डीएनए रिपोर्ट मैच हो गई है. पुलिस का मानना है कि जुनैद और नासिर को इसी स्कॉर्पियो में किडनैप करके लाया गया था.