नई दिल्ली: शनिवार दोपहर 12 बजे है. दोपहर की तेज धूप में भी सैकड़ों लोग एक मंच के आसपास जमा हैं. ड्रोन कैमरे ऊपर की ओर चक्कर काट रहे हैं तो वहीं कुछ लोग भीड़ को खाना और पानी बांटने में व्यस्त हैं.
द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार मंच पर भगवा कपड़े पहने एक व्यक्ति ‘हिंदुओं को एकजुट करने’ का आह्वान कर रहा है. उसके पीछे एक पोस्टर लगा है, जिस पर लिखा है ‘हिंदू को जगाओ, हिंदुओं को बचाओ, हिंदुओं संभलो.’
‘क्या भारत एक हिंदू राष्ट्र है.’ भगवा वस्त्र पहने व्यक्ति ने हिंदी में सवाल किया।
वहां मौजूद भीड़ तेज आवाज में चिल्लाती है- ‘हां’
खुद को योगी उमेश पुरी महाराज बताने वाला यह शख्स मंच पर खड़े होकर जोर से कहता है, ‘एक मिनट के लिए पुलिस हटाओ, तो बताते हैं क्या कर सकते हैं’. दिल्ली पुलिस और केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल के कई पुलिसकर्मी वहां तैनात खड़े थे।
वह जिस सभा को संबोधित कर रहे हैं वो दिल्ली के मध्य में स्थित शादीपुर में आयोजित की जा रही थी.
दरअसल हिंदू संगठनों ‘सर्व समाज जागरण समिति’, ‘विश्व हिंदू परिषद’ और ‘बजरंग दल’ ने कथित तौर पर दिल्ली में पिछले महीने एक युवक की हत्या के जवाब में शनिवार को यहां एक ‘आक्रोश महापंचायत’ का आयोजन किया था.
16 अक्टूबर को दिल्ली के शादीपुर में रहने वाले 27 साल के नितेश, बजरंग दल के कार्यकर्ता की सेंटर दिल्ली के रंजीत नगर में तीन लोगों के साथ कथित रूप से विवाद के बाद मौत हो गई थी.
पुलिस ने घटना के किसी भी सांप्रदायिक एंगल से इनकार किया है. लेकिन शनिवार की महापंचायत में नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि हत्या के पीछे एक ‘सुनियोजित साजिश’ थी.
महापंचायत के अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के ओखला विधानसभा सदस्य का जिक्र करते हुए आरोप लगाया, ‘नितेश की हत्या करने वाले ‘भारत को इस्लामिक देश बनाना चाहते हैं और उसके लिए कौन काम कर रहा है? अमानतुल्ला खान उसके लिए काम कर रहे हैं.’