नई दिल्ली: एक बड़े सियासी घटनाक्रम में कांग्रेस पार्टी ने असम में अपनी सहयोगी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को UPA से बाहर कर दिया है जिस के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल एमपी है। मौलाना अजमल के हालिया बयानों ने काफी विवाद पैदा किया था। उन पर पर यह आरोपी भी लगाया जाता रहा है कि उनके असम के सीएम सर्मा के साथ अंदरूनी तौर पर मधुर संबंध है हालांकि उन्होंने हमेशा आरोप से इनकार किया है बहरहाल कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौलाना अजमल की पार्टी से रिश्ते तोड़ने का एलान किया . उन्होंने असम की इस पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया । कांग्रेस असदुद्दीन ओवैसी पार्टी पर भी यही आरोप लगाती रही है जिसका उनकी तरफ से भी खंडन किया जाता रहा है देखना होगा कि आगे चलकर मौलाना जमाल क्या रणनीति अपनाते हैं।