नई दिल्ली (आरके ब्यूरो) आम आदमी पार्टी के दबंग मुस्लिम नेता और ओखला विधानसभा क्षेत्र से एमएलए अमानतुल्लाह खान ने इल्जाम लगाया कि बीजेपी और कांग्रेस के दरमियान मिलीभगत है। मेयर के चुनाव के मामले में कांग्रेस का वाकआउट करने का फैसला बताता है कि कांग्रेस आम आदमी पार्टी की दुश्मनी में कहां तक जा सकती है
अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट के जरिए कहा कि BJP और कांग्रेस की मिलीभगत का जीता जागता सबूत हमारे सामने है, LG ने चुनी हुई सरकार के फैसलों को दरकिनार करते हुए मनमानी से दिल्ली हज कमेटी के सदस्य मनोनित कर लिए और साथ ही पार्षद नाज़िया दानिश को कमेटी का चेयरमैन बनाने के लिए सदस्य बनाकर कांग्रेस को सदन से वॉकआउट का इनाम दे दिया। श्री खान ने अपने इल्जाम के सुबूत में एक लेटर भी ट्वीट किया है।
याद रहे मेयर के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के चुने काउंसलर्स मैं हाथापाई और मारपीट की खबरें आई थी। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में कांग्रेसका और आम आदमी पार्टी के दरमियान राजनीतिक नोकझोंक बढ़ने वाली है।