नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस संचालन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन अगले साल फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा। संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया की अधिवेशन फरवरी के दूसरे पखवाड़े में होगा। इस अधिवेशन में कांग्रेस पार्टी विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन करेगी।
केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन के बाद की योजना को लेकर चर्चा के बाद यह फैसला लिया है कि 26 जनवरी को देशभर में पार्टी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान शुरू करेगी।
कांग्रेस सचिव ने बताया कि 2 महीने तक चलने वाले इस अभियान में राहुल गांधी के सन्देश वाला पत्र भी लोगो को सौंपा जाएगा। देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे। यह फैसला संचालन कमेटी के मंथन के बाद लिया गया है।
कांग्रेस पार्टी की संचालन कमेटी ने आगामी योजना को लेकर यह फैसले पार्टी के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिए हैं। यह खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संचालन समिति की पहली बैठक थी। संचालन समिति का गठन मल्लिका अर्जुन खडगे ने ही पार्टी के अध्यक्ष पद का भार सम्भालने के बाद किया था ।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि कांग्रेस संचालन समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य यह तय करना है कि अधिवेशन सत्र कब होगा और इसे कहां आयोजित किया जाए। इसी मुद्दे पर चर्चा होगी।