नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने न्यूज़-18 पर प्रसारित होने वाले शो का बहिष्कार कर दिया है. इस शो को एंकर अमन चोपड़ा होस्ट करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि ‘देश नहीं झुकने देंगे’ शो में उनकी पार्टी का कोई भी प्रवक्ता नहीं जाएगा.
कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, “कुछ हफ्तों से साथी प्रवक्ताओं व अन्य शुभचिंतकों से चर्चा करने के बाद हम इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि अमन चोपड़ा के शो पर कांग्रेस की तरफ से कोई अधिकृत प्रवक्ता नहीं जाएगा. समाज में जहर को फैलने से रोकने में यह हमारा एक तुच्छ योगदान है.”
हाल ही में अमन चोपड़ा ने गुजरात में पुलिस द्वारा कुछ युवकों को पीटने वाले वीडियो पर शो किया था. इस शो पर काफी विवाद हुआ था. इससे पहले अमन के शो को लेकर उनके खिलाफ राजस्थान में भी एफआईआर दर्ज हुई थी.
तब अलवर में मंदिर तोड़ने की घटना को गलत तरीके से दिखाने के आरोप में दर्ज एफआईआर को लेकर राजस्थान पुलिस चोपड़ा को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली आ गई थी. हालांकि बाद में राजस्थान हाईकोर्ट ने एंकर को इस मामले में राहत दे दी थी.
अमन चोपड़ा के शो पर आखिरी बार कांग्रेस के प्रवक्ता मंगलवार, 11 अक्टूबर को आए थे. यह शो उज्जैन में ‘महाकाल लोक’ के उद्घाटन को लेकर था. जिसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. इस शो में कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेशन की सदस्य रितिका खेड़ा शामिल हुई थीं.