रामनवमी के दिन शोभा यात्रा को लेकर अब तक भारत में ही सांप्रदायिक तनाव पैदा होता था, लेकिन अब पड़ोसी देश नेपाल में भी इसकी आँच पहुँच गई है.
bbc की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को नेपाल के जनकपुर में रामनवमी की शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने मस्जिद के पास जाकर हंगामा किया.जनकपुर में जानकी मंदिर के पीछे एक मस्जिद है. इसी मस्जिद के पास शोभा यात्रा में शामिल दर्जनों भगवाधारियों ने जमकर हंगामा किया.
जनकपुर के लोगों का कहना है कि यहाँ इस तरह की घटना पहली बार हुई है.
बीबीसी के मुताबिक घटना के चश्मदीद एक स्थानीय पत्रकार ने बताया, ”आसपास के कई गाँव से शोभा यात्रा जनकपुर पहुँच रही थी. यात्रा जैसे ही जनकपुर के लादो बेला रोड पहुँची, तो लोगों ने आक्रामक होकर नारा लगाना शुरू कर दिया.लादो बेला रोड के आसपास मुस्लिम बस्तियाँ हैं. लादो बेला रोड एक तरह से जनकपुर का प्रवेश द्वार है. यहीं पर बस स्टैंड भी है. आक्रामक नारा सुन मुसलमान भी एकजुट होने लगे. देखते ही देखते मुस्लिम अपनी छतों पर चढ़ गए.”
“ऐसा लग रहा था कि कुछ बड़ा न हो जाए. भीड़ बहुत ज़्यादा हो गई थी. शोभा यात्रा में शामिल हिंदुओं के नारे की प्रतिक्रिया में मुसलमान भी आक्रामक हो गए.”
कहा कि शोभा यात्रा के बाद दर्जनों की संख्या में भगवाधारी उपद्रवी मस्जिद पहुँच गए थे.
काशी दाहाल ने कहा, ”हम वीडियो देखकर लोगों को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. इलाक़े के मुसलमानों को हमने ज़िला कार्यालय बुलाया है.”
आरएसएस के कुल 12 संगठन काम करते हैं. नेपाल 2006 में हिंदू राष्ट्र से सेक्युलर राष्ट्र बन गया था. कई मुसलमान कहते हैं कि वे हिंदू राष्ट्र में ज़्यादा सुरक्षित थे.