नई दिल्ली: बिहार में सियासी उठक पटक के बाद बीजेपी कोर कमेटी की मंगलवार शाम एक बैठक हुई, सूत्रों के अनुसार अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में राज्य में ‘पोल खोल नीतीश कुमार’ थीम पर कई रैलियां करने पर बात हुई।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बैठक में बिहार के सभी मुद्दों पर चर्चा हुई है, उन्होंने कहा कि यह जनता को धोखा देने वाला गठबंधन है, लालू राज को वापस करने वाला गठबंधन है।
पिछले दरवाजे से लालू राज को वापस लाने का प्रयास है, जिसका हम विरोध करेंगे, पीएम मोदी के नेतृत्व में 2024 में 35 से ज्यादा लोकसभा सीटें प्रदेश में जीतेंगे।
बता दें कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ हुए गठबंधन से अपना नाता तोड़ लिया है, साथ ही राजद और कांग्रेस के साथ मिलकर राज्य में दोबारा सरकार बना ली है।
इस बीच, बीजेपी बिहार में अलग-थलग पड़ती हुई नजर आ रही है, सूत्रों के अनुसार, बीजेपी का कोर ग्रुप लोजपा के दोनों धड़ों को एक साथ लाने पर विचार कर रहा है, ताकि पार्टी की ताकत बढ़ाई जा सके।
बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अपर कास्ट वोटर्स पर फोकस करने और नीतीश कुमार को चुनौती देने वाला चेहरा खोजने के पक्ष में हैं।
राज्य के पिछले चुनावों में भाजपा-जदयू गठबंधन को जिन पिछड़ी जातियों का समर्थन मिला था, अब नीतीश कुमार के पाला बदलने से इन जातियों का समर्थन महागठबंधन की ओर शिफ्ट हो सकता है।
तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के साथ आने से गैर-यादव ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति), दलित, यादव और मुस्लिम वोटर्स मजबूती से महागठबंधन के साथ खड़े नजर आ सकते हैं।