नई दिल्ली: पाक कप्तान बाबर आजम का शानदार फॉर्म जारी है, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में बाबर आजम ने 93 गेंद में 77 रन की पारी खेली, इसके साथ ही बाबर आजम सभी फॉर्मेट में 50 रन से ज्यादा की लगातार 9 वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं, बाबर आजम हालांकि शतक से चूकने की वजह से एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल खेले गए दूसरे टेस्ट से बाबर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, उस मुकाबले में बाबर ने 196 रन की पारी खेली और फिर उन्होंने 66 रन बनाए, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बाबर ने 55 रन बना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर ने 57, 114 और 105 रन की पारियां खेली, वहीं टी20 मुकाबले में बाबर ने 66 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में बाबर ने 103 गेंद पर 107 रन की पारी खेली, दूसरे मुकाबले में बाबर ने 77 रन बनाए और अपनी टीम को सीरीज में अजेय बढ़त दिलाने में कामयाब रहे।
बाबर आजम ने इसके साथ ही कप्तान के तौर पर विराट कोहली का एक बेहद ही खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है, बाबर ने वनडे टीम की कमान संभालने के बाद 13 पारियों में ही एक हजार रन पूरे कर लिए हैं, विराट कोहली ने यह मुकाम हासिल करने में 17 पारियां ली थीं।
बाबर आजम के पास वनडे क्रिकेट में हालांकि लगातार चार शतक जड़ने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने का मौका था, लेकिन बाबर आजम यह मुकाम हासिल करने से चूक गए, बाबर आजम के अलावा 8 खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में लगातार तीन शतक जड़े हैं, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।