नई दिल्ली: यूपी की रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव के लिए वोट डाले गए थे, एसपी नेता आजम खान के करीबी आसिम रजा सपा के टिकट पर मैदान में थे, बीजेपी ने रामपुर से घनश्याम लोधी को मैदान में उतारा था।
रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए जिस दिन वोट डाले जा रहे थे, उस दिन आजम खान ने आरोप लगाया कि पुलिस एसपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को धमका रही है।
उनके लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है, उन्होंने यहां तक कह दिया था कि हम सब इन सब मामलों को लेकर एससी जाने की तैयारी कर रहे हैं।
आजम खान ने चुनाव प्रचार के दौरान भी कहा था कि रामपुर के कमिश्नर विधानसभा चुनाव के दौरान रामपुर की 2 सीटों पर गए थे और दोनों सीटें सपा हार गई थी।
अब उन्होंने चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि कमिश्नर को मतगणना स्थल पर ना भेजा जाए, भले ही भारी संख्या में अफसरों की तैनाती कर दी जाए, आज़म खान को काउंटिंग के दौरान गड़बड़ी का डर सता रहा है।