नई दिल्ली: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अब सौरभ भारद्वाज और आतिशी ( के अरविंद केजरीवाल सरकार में शामिल होने की चर्चा जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा मंजूर होने पर आतिशी और सौरभ भारद्वाज दिल्ली सरकार में नए मंत्री बनाए जाएंगे. इसको लेकर दोनों विधायकों के नाम उपराज्यपाल को भेजे जा चुके हैं. ‘रोजनामा खबरें’ ने कल ही अपनी खास रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी की आतिशी, भारद्वाज और दिलीप पांडे में से किसी दो को मंत्री बनाया जाएगा, जिसकी आज पुष्टि हो गई
इधर आप के सांसद संजय सिंह ने NDTV से कहा कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी का नाम मुख्यमंत्री की तरफ से तय हुआ है. यह दोनों ही योग्य, सक्षम और बेहतरीन तरीके से अपना काम करने की योग्यता रखते हैं. जो मंत्रालय मुख्यमंत्री की तरफ से मिलेगा उस के माध्यम से दिल्ली के लोगों की ये सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए बहुत चुनौती का वक्त है. हमारे दो ईमानदार मंत्री आज जेल में हैं, जिन्होंने दिल्ली को शिक्षा और हेल्थ का मॉडल दिया.