नई दिल्ली: बीजेपी ने मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है। बीजेपी नेता हरीश खुराना की ओर से यह वीडियो जारी किया गया है। खुराना ने कहा है कि इस वीडियो में दिख रहा है कि सत्येंद्र जैन के सामने रात 8 बजे तिहाड़ जेल के सुपरिटेंडेंट की हाज़िरी हुई है।
सुपरिटेंडेंट के सत्येंद्र जैन के कमरे में आने से पहले तीन और लोग वहां बैठे हुए दिख रहे हैं, जो जैन से किसी मामले में बातचीत कर रहे हैं। सुपरिटेंडेंट के आते ही वे तीनों वहां से चले जाते हैं और इसके बाद जैन और सुपरिटेंडेंट की बातचीत होती है। यह वीडियो 12 सितंबर का है।
सत्येंद्र जैन को इस साल जुलाई में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था और अब तक उन्हें जमानत नहीं मिल सकी है।