कहते हैं कि इरादा पक्का हो तो मंजिल का सफर तय हो ही जाता है। केरल के एक शख्स ने भी ऐसा कर दिखाया है। दरअसल, केरल के रहने वाले शिहाब पिछले साल 2 जून को केरल से हज यात्रा पर पैदल निकल पड़े थे और अपने जुनून के दम पर उन्होंने हज के लिए पवित्र शहर मक्का तक की दूरी तय कर ली है। शिहाब 370 दिनों में 8600 किलोमीटर की यात्रा कर पवित्र शहर मक्का पहुंचे।
केरल के मलप्पुरम जिले के वलनचेरी के रहने वाले शिहाब छोटूर ने 2 जून 2022 को हज करने के लिए अपनी मैराथन यात्रा शुरू की थी और अब जाकर इस महीने मक्का पहुंचे हैं। अपनी पैदल यात्रा के दौरान शिहाब ने भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक और कुवैत की यात्रा की। मई के दूसरे सप्ताह में कुवैत से सऊदी अरब का बॉर्डर पार किया। सऊदी अरब में एंट्री लेने के बाद शिहाब मदीना पहुंचे।
इंडिया टीवी के अनुसार मक्का जाने से पहले शिहाब ने मदीना में 21 दिन बिताए। शिहाब ने मदीना और मक्का के बीच की 440 किलोमीटर की दूरी 9 दिनों में तय की। शिहब अपनी मां जैनबा के करेल से मक्का शहर आने के बाद हज यात्रा करेंगे। केरल के इस शख्स का एक यूट्यूब चैनल भी है। अपनी पैदल यात्रा को शख्स ने रोजाना अपने चैनल में अपडेट भी किया। शिहाब ने अपनी यात्रा में हर उस लम्हे को कैद किया, जो उन्होंने केरल से मक्का तक के सफर तय करने के दौरान देखा और महसूस किया