कर्नाटक में अमूल को लेकर विवाद के बाद अब तमिलनाडु में इस डेयरी कंपनी को दूध खरीदने से रोकने की मांग उठी है. एनडीटीवी के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर कहा है कि ‘अमूल’ को तत्काल प्रभाव से तमिलनाडु में दूध की खरीद बंद करने का निर्देश दिया जाए. स्टालिन ने कहा कि हाल ही में राज्य सरकार को ज्ञात हुआ है कि अमूल ने कृष्णागिरि जिले में ‘चिलिंग सेंटर’ और प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करने के लिए अपने बहु-राज्य सहकारी लाइसेंस का उपयोग किया है. भारत में यह एक नियम रहा है कि सहकारी समितियों को एक-दूसरे के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन किए बिना फलने-फूलने दिया जाए. इस तरह एक-दूसरे की खरीद में हस्तक्षेप श्वेत क्रांति की भावना के खिलाफ है. तमिलनाडु में ‘आविन’ के तहत डेयरी को-ऑपरेटिव सोसाइटीज़ काम करती हैं. स्टालिन का कहना है कि अमूल आविन के ‘मिल्क-शेड’ क्षेत्र का उल्लंघन कर रहा है, जिससे सहकारी समितियों के बीच ख़राब प्रतिस्पर्धा शुरू होगी.