बीजेपी प्रमुख थे पी नड्डा ने तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर मुसलमानों का पक्ष लेने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बंगाल में आरक्षण का लाभ पाने वाले 91.5 फीसदी लोग मुस्लिम हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग इससे वंचित है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कुल 179 जातियों को ओबीसी सूची में शामिल किया गया है, जिनमें से 118 जातियां मुस्लिम समुदाय की हैं और बांग्लादेश और रोहिंग्याओं से घुसपैठियों को ओबीसी प्रमाणपत्र देने का प्रयास किया जा रहा है. नड्डा ने दावा किया कि 2011 में, 108 ओबीसी समुदाय थे जिनमें 53 मुस्लिम और 55 हिंदू समुदाय शामिल थे, लेकिन 71 नई जातियों को जोड़ने के बाद, मुस्लिम ओबीसी की संख्या 118 हो गई.