कर्नाटक चुनाव से करीब एक महीने पहले राज्य में 4 फीसदी मुस्लिम कोटा खत्म कर दिया गया है। इस हिस्से को राज्य के वोक्कालिगा और लिंगायत समुदायों के बीच बांट दिया गया है। दोनों समुदाय पहले से ही राज्य के पावरफुल समुदाय हैं। बीजेपी शासित कर्नाटक सरकार का यह फैसला चुनाव के मद्देनजर लिया गया फैसला है।
मुसलमानों के 4 फीसदी कोटे को वोक्कालिगा और लिंगायत में दो-दो फीसदी बांट दिया गया है।। ओबीसी पूल में उनका आरक्षण बढ़ जाएगा। वर्तमान में वोक्कालिगा को 4 फीसदी और लिंगायत को 5 फीसदी कोटा मिला हुआ है। लेकिन कैबिनेट के इस नए फैसले के बाद वोक्कालिगा को क्रमश: कैटेगरी 2(C) और 2(D) के तहत 6 फीसदी और लिंगायत को 7 फीसदी कोटो मिलेगा। ये पहले कैटेगरी 3ए और 3बी के तहत थे, जो अब खत्म हो चुकी हैं।इस फैसले के बाद बीजेपी सरकार राजनीतिक रूप से शक्तिशाली समुदायों को से वोट की उम्मीद कर रही है